आज हम आपको बताएंगे कि आपको सब याद रखने में ये सभी apps आपकी कैसे मदद कर सकती है ।
दोस्तो हम अपने जीवन में इतना व्यस्त है कि बहुत सी चीज़ हम भुल जाते है ।
हम पैसे कमाने में इतना व्यस्त हो जाते है कि हम रोजमर्रा के काम भुल जाते है । बहुत से काम तो ऐसे होते है जो करने जरूरी होते हैं और हम उन्हें याद नहीं रख पाते जिससे बाद में बहुत समस्या उठानी पड़ती है ।
दोस्तो जितनी ज्यादा technology बढ़ी है उतनी ही हमारी memory कमजोर ह हुई है हम बहुत से कार्यों को जो जरूरी होते है उन्हें याद नहीं रख पाते है ।
तो दोस्तो आज जानेंगे आप इन्हीं Technology की मदद लेकर आप रोजमर्रा के कामों को कैसे याद रख सकते है।
बस इसके लिए आपको अपने mobile phone में कुछ apps Install करनी पड़ेगी ।
ये कुछ 9 apps है जिसके बारे में विस्तार से बताया जा रहा है ।
. level money
दोस्तो ये app आपके सच में बहुत काम आने वाला है । level money आपके finance को track करता है । यह Ios और android के लिए मुफ्त app है ।
यह आपके bank account को link कर देता है ताकि पता लगा सके की आपने कितना पैसा खर्च किया है ।
इसमें खरीदारी के बारे में input डालने की जरूरत नहीं पड़ती है यह आय,खर्च की आदत और saving की जानकारी रखता है । अगर आप रोज तय खर्च से ज्यादा पैसा खर्च करते है तो यह अगले दिन के खर्च में adjust कर लेता है ।
. Evernote
Evernote app वाकई कमाल है । यह हर चीज के बारे में notes ले सकता है । यह जीवन से जुड़ी हर चीज को याद रखने की सुविधा देता है । यह notes को काफी व्यवस्थित रखता है । IOS व android divce के लिए यह app मुफ्त है । आप इसे interview, business card, recipes आदि कई कामों में इस्तेमाल ले सकते है ।
pocket app की मदद से आप artical बाद में offline पढ़ सकते है । यह app iOS और android device के लिए बिल्कुल मुफ्त है । इंटरनेट ब्राउजिंग करते समय हमें कई ऐसे articals नजर आ जाते जिन्हें तस्सली से बाद में पढ़ने का मन करता है ।
pocket app की मदद से आप articals को किसी भी डिवाइस पर आसानी से भेज सकते है और बाद में पढ़ सकते है ।
. Humin
Humin app की मदद से आप पता लगा सकते है कि आप किसी व्यक्ति से कहा मिले थे । यह app iOS और android के लिए मुफ्त है ।
यह app छोटी छोटी जानकारियों के आधार पर बता सकता है कि आप किसी व्यक्ति से कहा और कैसे मिलेे थे ।
इस app की मदद से आपको लोगो को याद रखने की टेंशन हमेशा के लिए ख़तम हो जाएगी ।
. Last time
last time app अपने नाम के अनुरूप आसानी से बता सकते है कि कोई काम आपने आखरी बार कब किया था । यह app iOS और android के लिए मुफ्त नहीं नहीं है इस app को इस्तेमाल करने के लिए आपको 1.99 doller चुकाने पडेगे ।
last time app बता सकती है कि आखिरी बार आप डॉक्टर से मिलने कब गए थे आपने छुट्टी कब ली थी । परिजनों को last time phone कब किया था । यह app आपकी बहुत मदद करेगी ।
. Quest
यह quest app iOS users को game की मदद से सांसारिक काम याद दिलाता है । यह Task management app रोजमर्रा के बोरिंग कार्यों को रोचक तरीके से पूरा करने में मदद करता है । इस app की कीमत लगभग 1.99 डॉलर ।
इस app में games खेलते खेलते आप जरूरी कार्यों को याद रख सकते है ।
. Find my I phone
यह app आपको अपने I phone खोने की टेंसन से मुक्ति देता है । अगर आपका कोई apple device miss हो रहा है तो यह मिसिंग I phone, I pad, I pod, को map पर दिखा देता है ।
आप अपने डिवाइस को लॉक कर सकते है । अगर यह आपके आस पास है तो आप इसमें साउंड पैदा कर सकते है यह app iOS के लिए मुफ्त है ।
. Lumosity
Lumosity आपकी मेमोरी में सुधार करता है यह ios और android devices के लिए 11.99 doller में उपलब्ध है ।
यह न्यूरो साइंटिस्ट्स डिजाइन रूप है जो आपकी की मेमोरी को trade करता है और एकाग्रता बढ़ाता है यह 40 से ज्यादा games की मदद से आपकी कनेक्टिवटी स्किल्स में सुधार करता है ।
. mint bills & money
इस app की मदद से आप bills को समय पर चुका सकते है । यह ऐप ios और android के लिए मुफ्त है ।
यह app आपके bills को trade करता है और समय पर भुगतान में मदद करता है ।
इस app के इस्तेमाल करके आप bills को समय पर जमा करवाने की टेंसन से हमेशा के लिए मुक्ति पा सकते है ।
ये सभी apps आपके जीवन को बिल्कुल आसान बना देगी आपको इन्हे सिर्फ अपने मोबाइल में install करके रखना उसके बाद आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं है ये apps सब कुछ समय पर आपको याद दिला देगी ।
दोस्तो आशा करता हूं कि ये post आपको अच्छी लगी होगी और आप समझ गए होंगे कि इन apps को कैसे इस्तेमाल करते है और ये क्या काम आती है ।
ये भी देखे:-
0 Comments