आज हम आपको बताएंगे कि नया laptop लेने से पहले कौन कौन सी बातो का ध्यान रखे ।
दोस्तो हम जब कोई नई चीज खरीदते है तो हमारे मन में बहुत से सवाल - जवाब चलते रहते है कि ये ले या वो ले फिर चाहे वो कोई भी नया सामान हो laptop हो या mobile या अन्य कोई सामान हम confuse होते है कि कोनसा खरीदना सही रहेगा ।
हम बहुत बार लोगो की सलाह भी लेते है पर दोस्तो जितने लोग उतनी ही सलाह होती है सब हमें अलग अलग सलाह देते है । इससे हम ओर ज्यादा confuse हो जाते हैं ।
दोस्तो नया laptop लेने से पहले इन बातो पर विचार कर ले ।
. processer
processer की दुनिया में दो नाम काफी मशहूर है intel और aamd । दोनों के ही कई varrient बाज़ार में मौजूद है ऐसे में सही processer चुनने में आपको परेशानी हो सकती है ।
आपको ऐसा laptop खरीदना चाहिए जिसमें कम से कम intel core i3 processer हो । अगर आपका बजट सीमित है या basic जरूरत के लिए आप laptop खरीदना चाहते है तो आप Aamd processer वाला laptop भी खरीद सकते है ।
. Ram
आज के दौर के लिए कम से कम laptop में 4 GB RAM होनी चाहिए । अगर आप बड़े games या graphic को ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते है तो आपके लिए 4GB Ram वाला लैपटॉप बेहतर तरीके से काम कर सकता है ।
laptop में जितनी ज्यादा ram होती है laptop उतने अच्छे से काम करता है ।
अगर आपको कुछ रुपए चुकाने पर अधिक ram वाला laptop मिले तो उसे खरीद ले क्यूंकि ram बहुत काम आने वाली चीज है ।
. Graphic card
अगर आप havy duty vedio editing और gaming नहीं करते है तो आपको dedicated GPU की जरूरत नहीं पड़ेगी । अगर आप यह चीज इस्तेमाल करेंगे तो आपको dedicated GPU की जरूरत पड़ेगी laptop की बेहतर परफॉमेंस के लिए 2GB dedicated memory उपलब्ध होनी चाहिए ।
. storage space
आजकल लैपटॉप में 500Gb से 1TB से भी ज्यादा तक की ड्राइव आती है । 5400 Rpm hard drive है जो रोजमर्रा के कार्यों के लिए उपयोगी है । तेज परफॉमेंस चाहिए तो SSD वाला लैपटॉप खरीदे या यह देखे की उसमे hybrid flash storage और 5400 Rpm hard drive दोनों मौजूद है ।
. Display size
laptop की स्क्रीन 11.6 inch से लेकर 17 inch तक होती है । ज्यादातर लैपटॉप में 15.6 inch की screen होती है । 13.3 या 14 inch के drives का सुझाव इसलिए दिया जाता है क्यों कि उनमें परफॉमेंस और पोटेबिल्टी का बेहतरीन बेलेंस होता है ।
. USB Port
अगर आप laptop खरीदने जा रहे तो इस बात पर जरूर गौर करे कि laptop में usb 3.0 पार्ट्स जरूर होने चाहिए। laptop में कम से कम कुल 3 Usb port तो होने ही चाहिए ।
internate, hdmi और Sd card readers जैसी चीजें भी लैपटॉप में जरूर होनी चाहिए।
अगर आप अपने लैपटॉप का इस्तेमाल projecter से connect करके presentation देने के लिए करना चाहते है तो उसमें D-sub / VGA port भी होना जरूरी है ।
. operating system
laptop खरीदते समय देख ले कि आपके laptop में windows pre loaded हो। बिना operating system वाले laptop खरीदते समय तो सस्ते लगते है लेकिन उनमें बाद में windows install करना काफी महगा पड सकता है ।
सही operating system का चुनाव करके आप अपने काम को आसान बना सकते है ।
. battery life
बहुत सी लैपटॉप companys battery backup के बारे में कई तरह के दावे करती है । पर किसी भी gadget की battery life इस पर निर्भर है कि आप उसे किस तरह इस्तेमाल करते हैं । हर यूजर गैजेट को अपनी सुविधा के अनुरूप इस्तेमाल करता है। ऐसे में battery life के बारे में दावा गलत भी हो सकता है अक्सर जितना दावा किया जाता है बैटरी उससे 1 घंटे तक कम चलती है।
. Brands
आजकल लगभग हर brand का लैपटॉप 20 हजार रूपए में आ जाता है । सबसे ज्यादा नामी company HP,Dell और lenovo में शामिल है । asus, acer भी अच्छे लैपटॉप उपलब्ध करवाते है ।
कई बार आपको इन ब्रांड्स में कम कीमत पर बेहतर स्पेसिफिकेशन वाले लैपटॉप मिल जाते है और इनका sales service netwrok भी अच्छा रहता है ।
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको ये post अच्छे से समझ आ गई होगी अब कभी भी कोई भी laptop खरीदे पुराना या नया तो इस post में बताई बातो का ध्यान जरूर रखें ये सब बातो को ध्यान में रख कर आप laptop खरीदते है तो आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी ।
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको ये post अच्छे से समझ आ गई होगी अब कभी भी कोई भी laptop खरीदे पुराना या नया तो इस post में बताई बातो का ध्यान जरूर रखें ये सब बातो को ध्यान में रख कर आप laptop खरीदते है तो आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी ।
ये भी देखे:-
दुनिया बनेगी Online
0 Comments