आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका smartphone खो गया है तो आप किस प्रकार तकनीक की मदद से ढूंढ सकते है ।
दोस्तो हम जानते है कि mobile के बिना हमारी जिंदगी कितनी अधुरी है शायद ही इस दुनिया में ऐसा कोई होगा जिसके पास मोबाइल नहीं होगा दोस्तो बहुत बार तो ऐसा होता है कि हम फोन रखकर भूल जाते है या हमारा फोन कहीं गिर जाता है ।
इससे हम कितने परेशान होता है दोस्तो परेशान होना भी स्वाभाविक भी है क्युकी mobile phone हमारी जरूरत की वस्तु बन गई है । इसके बिना हमारे बहुत से काम रुक जाते है ।
तो दोस्तो आज जानेंगे आप अपने Android और I phone को खो जाने पर कैसे आसानी से ढूंढ सकते है।
android mobile को ढूंढे goole की मदद से ।
Google ने android phone को ढूंढने के लिए एक फीचर तैयार किया है । Google के इस feature की मदद से आप आसानी से अपना phone ढूंढ़ सकते है। इससे Android phone को ढूंढना बहुत आसान है ।
सबसे पहले Google का Home page खोलना होगा । किसी भी कोई दूसरे smartphone से ।
Home page पर google account id को sign in करे जो आपको अपने Android smartphone में रजिस्टर की हुई है ।
इसके बाद Google home page की search bar पर Type करके search कीजिए "Where's my phone ?"
जैसे ही आप गूगल पर आप ये सर्च करेंगे आपके सामने एक map खुल जाएगा । इस map में कुछ ही देर में आपको अपने फोन कि loction दिख जाएगी ।
गूगल आपके स्मार्टफोन की लोकेशन ट्रेस करेगा और बताएगा की अभी वह कहा मौजूद है ।
अगर आप कहीं गए थे और याद नहीं आ रहा है कि फोन कहीं रह गया है या कही और गिर गया है तो ऐसे में यह फीचर बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
जब आपको loction पता चल जाए तब वहां जाकर फोन खोज सकते है।
अगर phone को घर पर ही कहीं रखकर भूल गए है या आस पास कही गिर गया है तो आप फोन को full volume पर भी Ring करवा सकते है इससे एक फीचर मौजूद है ring का
अगर आपका मोबाइल silent mode पर भी रखा होगा तब भी यह feature काम करेगा silent mode पर भी mobile में Ring बजेगी बस आपके phone की बैटरी नहीं खत्म होने चाहिए ।
Ring करने का ऑप्शन इसमें map के नीचे नजर आ जाएगा
यह पूरी प्रक्रिया Google के device manager का एक हिस्सा है ।
आप एंड्रॉयड स्मार्ट फोन को ढूंढ रहे हैं तो आप सीधे google device manager पर जाकर भी अपना स्मार्टफोन एक्सेस कर सकते है । वहा पर आपको स्मार्टफोन को lock करने और कंटेंट हटाने का भी option मिलेगा ।
सबसे पहले Google का Home page खोलना होगा । किसी भी कोई दूसरे smartphone से ।
Home page पर google account id को sign in करे जो आपको अपने Android smartphone में रजिस्टर की हुई है ।
इसके बाद Google home page की search bar पर Type करके search कीजिए "Where's my phone ?"
जैसे ही आप गूगल पर आप ये सर्च करेंगे आपके सामने एक map खुल जाएगा । इस map में कुछ ही देर में आपको अपने फोन कि loction दिख जाएगी ।
गूगल आपके स्मार्टफोन की लोकेशन ट्रेस करेगा और बताएगा की अभी वह कहा मौजूद है ।
अगर आप कहीं गए थे और याद नहीं आ रहा है कि फोन कहीं रह गया है या कही और गिर गया है तो ऐसे में यह फीचर बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
जब आपको loction पता चल जाए तब वहां जाकर फोन खोज सकते है।
. Silent mode पर भी ring बजेगी ।
अगर phone को घर पर ही कहीं रखकर भूल गए है या आस पास कही गिर गया है तो आप फोन को full volume पर भी Ring करवा सकते है इससे एक फीचर मौजूद है ring का
अगर आपका मोबाइल silent mode पर भी रखा होगा तब भी यह feature काम करेगा silent mode पर भी mobile में Ring बजेगी बस आपके phone की बैटरी नहीं खत्म होने चाहिए ।
Ring करने का ऑप्शन इसमें map के नीचे नजर आ जाएगा
यह पूरी प्रक्रिया Google के device manager का एक हिस्सा है ।
आप एंड्रॉयड स्मार्ट फोन को ढूंढ रहे हैं तो आप सीधे google device manager पर जाकर भी अपना स्मार्टफोन एक्सेस कर सकते है । वहा पर आपको स्मार्टफोन को lock करने और कंटेंट हटाने का भी option मिलेगा ।
I phone खो जाने पर ऐसे ढूंढे ।
I phone user अगर अपना फोन ढूंढ़ना चाहते है तो उनके लिए google की where's my phone वाली trick काम नहीं आएगी ।
वैसे I Phone के लिए भी ऐसा एक फीचर उपलब्ध है जिसकी मदद से आप अपना खोया हुआ I phone आसानी से ढूंढ सकते है ।
वैसे I Phone के लिए भी ऐसा एक फीचर उपलब्ध है जिसकी मदद से आप अपना खोया हुआ I phone आसानी से ढूंढ सकते है ।
I Cloud की मदद से I phone ढूंढे ।
आप I cloud से अपना I phone खोज सकते है पर यह प्रक्रिया android की तरह सरल नहीं है।
इसके लिए सबसे पहले आपको www.icloud.com open करना होगा और अपनी उस apple I'd के जरिए login करना होगा पड़ेगा, जिससे आप अपना I phone इस्तेमाल करते है ।
I cloud open होने के बाद आपको यहां कई Apps icon नजर आयेंगे इन्हीं में से एक Find I phone पर Click करे ।
find I phone पर click करने के बाद आपको map दिखेगा जिससे उस I phone ki loction दिखाई जा रही होगी जो खो गया है । इससे आप अपना I phone आसानी से ढूंढ सकते है ।
android और I phone दोनों ने यह फीचर तभी काम करता है जब फोन में battery हो और फोन internate से connect हो ।
I cloud open होने के बाद आपको यहां कई Apps icon नजर आयेंगे इन्हीं में से एक Find I phone पर Click करे ।
find I phone पर click करने के बाद आपको map दिखेगा जिससे उस I phone ki loction दिखाई जा रही होगी जो खो गया है । इससे आप अपना I phone आसानी से ढूंढ सकते है ।
android और I phone दोनों ने यह फीचर तभी काम करता है जब फोन में battery हो और फोन internate से connect हो ।
ये भी देखे:-
दोस्तो आशा करता हूं कि इस post की मदद से आपको कुछ जानकारी दे पाया जिसे आपको मदद मिलेगी आपका मोबाइल खो जाने के बाद इसकी मदद से आसानी से अपना मोबाइल वापिस पा सकते है ।
दोस्तो post में अगर कोई गलती लगे तो जरूर बताएं आगे से ध्यान रखा जाएगा उस गलती का ।
0 Comments