Online Shopping Deal में अपना पैसा बचाइए ।
दोस्तों आज की आधी से भी ज्यादा दुनिया online हो गई हैं लोग अपने सभी काम online घर बैठ कर करने लगे है चाहे लोगो को छोटा समान खरीदना हो या कोई बड़ा समान लेना हो लोग online की तरफ ही जाते है । ये एक तरह से अच्छा भी है क्यों की जो समान चाइए होता है वो सही price में मिल जाता हैं और हमें घर से भी बाहर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती हैं और जो समान चाइए उसके हमारे पास बहुत सारे option मिल जाते है इन्ही सब कारण से लोग online की तरफ इतना जाने लगे है ।
दोस्तो हम भारत देश के नागरिक है और भारत का नागरिक समान खरीदे और Discount को ना देखे ऐसे हो ही नही सकता है । हम देखते है कि बड़ी बड़ी online website deal और sale लाती रहती है जिससे लोग उनके ऊपर खींचे चले जाते है।
![]() |
SALE |
दोस्तो कभी आपने deal के बार में पूरा जाने की कोशिश की है कि हमें सच में जो समान लेना होता है वो सस्ता मिलता है या नहीं । शायद ऐसा भी तो हो सकता है कि वो समान उसी rate पर मिल रहा हो और ऐसा भी हो सकता है कि महगा मिल रहा हो । हम deal देखते ही बिना कुछ सोचे समझे समान को खरीद लेते है चाये फिर वो महगा हो या उसी rate पर हम तो सिर्फ deal की तरफ ध्यान देते है इससे हमें घाटा भी हो सकता है ।
![]() |
Deal |
दोस्तो अब आपको घाटा नहीं होगा आपको सभी समान का price पीछे तक देखने को मिल जाएगा जिसकी मदद से आप deal में बे फ़िज़ूल पैसा बरबाद करने से बच जाएंगे ।
![]() |
Save Money |
बस आपको play store में जाना है और वहां सर्च में Buyhatke Online assistant app को download करना है उसके बाद आप जो product खरीदना चाहते है उस पर जाए वहां पर share product का option मिलेगा उसमे see graph के option पर जाना है उसके बाद आपकी screen पर आपको ग्राफ दिखाई देगा उसमे सभी date का price देखने को मिल जायेगे ।
![]() |
इससे आप देख सकते है कि समान का पहले का price कितना था और अब कितना है । इसकी मदद से आपके पैसे बच सकते है। साथ ही साथ आप नए नए offer और disscount का भी पता लगा सकते है।
0 Comments