RAM और ROM में अंतर जानिए । diffrence between Ram and rom
दोस्तो हमने Ram और Rom का नाम बहुत बार सुना होगा तो कभी आप लोगो ने जानने की कोशिश की है कि ये दोनों अलग अलग कैसे है। और ये दोनों का काम क्या है और इनका इस्तेमाल कैसे होता है ।
वैसे तो सवाल बहुत सारे है पर हमारे पास इनका जवाब है तो दोस्तो इस पोस्ट के साथ बने रहे।
दोस्तो बहुत से लोगो को सिर्फ इतना पता है कि जिसमें जितनी ज्यादा Ram होती है उसका काम उतना ही तेज होता है फिर चाहे वो computer हो या फिर mobile phone वैसे ये सही भी है पर इसका कार्य सिर्फ यही नहीं है ।
चलिए दोस्तो इसको अच्छे से समझते है तो पहले शुरुआत करते है Ram से-
. RAM
Ram का पूरा नाम तो हम सब जानतें होंगे Random Access Memory
दोस्तो वैसे तो google पर बहुत से पोस्ट आपको इसकी जानकारी दे देंगे पर वहा से आप कनफ्यूज हो सकते है तो हम आपको सीधी और आसान भाषा में बताएंगे
दोस्तो Ram का कार्य ये होता है कि इसमें आप अपने स्टोरेज को हमेशा के लिए save नहीं कर सकते वो जब तक रहता है जब तक आपका computer on रहता है बाद में ये खुद उड़ जाता है ।
पर इसमें डाटा जल्दी save हो जाते है और ये किसी भी computer की गति तेज करने में मदद करता है । इसलिए जिसकी ज्यादा ram होती है उतना ही कंप्यूटर अच्छा परफॉर्म करता है ।
तो चलिए अब बारी Rom के बारे में जानने की
.ROM
दोस्तो Rom का पूरा नाम Read only memory है ।
इसका काम Ram से अलग होता है इसमें जो data save होता है delete नहीं होता है मतलब इसमें डाटा हमेशा के लिए पड़ा रहता है फिर चाहे हम pc को बंद कर दे। हमारा डाटा हमेशा इसी के अंदर रहता है। हम इसको बदल नहीं सकते है ।
दोस्तो जो आप फोटो गाने आदि को save करते है वो Rom में ही जाकर save होता है जिससे वो एक बार आ जाने पर delete नहीं हो पाते है ।
दोस्तो Ram और Rom दोनों ही बहुत जरूरी है फिर चाहे वो आपका pc हो या आपको smart phone
अगर आप दोनों को अच्छी परफॉमेंस देना चाहते तो ज्यादा से ज्यादा Ram और Rom वाला pc और mobile खरीदे
क्युकी pc और mobile phone की speed इन्हीं पर निर्भर करती है ।
दोस्तो हम आशा करते है है कि आपको ये छोटी सी post अच्छी लगी होगी और आप जान गए होंगे कि Ram और Rom के क्या कार्य होते है और ये हमारे pc और mobile के लिए क्यों इतना जरूरी है ।
दोस्तो ऐसी ही अच्छी पोस्ट के लिए इस blog से जुड़े रहे क्यों की
0 Comments